अगर सब्स्क्राइबर अपना कनेक्शन एक स्थान से दूसरे स्थान पर रिलोकेट करने का अनुरोध करता है, तो टेलीविज़न चैनल डिस्ट्रीब्यूटर, तकनीक और प्रक्रिया की उपलब्धता के आधार पर, अनुरोध प्राप्त होने से सात दिन के अंदर कनेक्शन रिलोकेट करेगा:
बशर्ते कि डिस्ट्रीब्यूटर को ऐसे सब्स्क्राइबर से, निम्नलिखित में से जैसा भी मामला हो, उसके अनुसार शुल्क लेने की आज्ञा होगी--
(i)अगर रिलोकेशन के कार्य में कस्टमर की पुरानी जगह से उपकरण को खोलने और नई जगह पर दोबारा इंस्टॉल करने का कार्य शामिल हो, तो डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा नियत इंस्टॉलेशन राशि से दोगुना शुल्क नहीं लिया जा सकता, या
(ii) अगर रिलोकेशन के कार्य में कस्टमर की पुरानी जगह से, उपकरण को खोलने का कार्य शामिल न हो, तो डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा नियत इंस्टॉलेशन शुल्क से अधिक राशि नहीं लिया जा सकता.